बी.एड./ बी.ए.बीएड./ बी.एससी.बीएड. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा ई,डब्लू.एस व एम.बी.सी. का लाभ
बी.एड./ बी.ए.बीएड./ बी.एससी.बीएड. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा ई,डब्लू.एस व एम.बी.सी. का लाभ
राजस्थान सरकार दवारा पी.टी.ई.टी. एंव बी.ए बी.एड./बीएससी बी एड परीक्षा 2019 मे आर्थिक पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के प्रावधान लागू कर दिए है | समन्वयक पीटीईटी 2019 डॉ. एन के व्यास ने सूचित किया की राज्य सरकार द्वारा इस सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया मे आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु 10% व अति पिछड़ा वर्ग (MBC) हेतु 5% आरक्षण का प्रावधान किया गया है जो वर्तमान आवंटित सीटो में ही होगा |डॉ. एन.के.व्यास ने सुचित किया की कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 19.02.2019 के अनुसार इनकम तथा एसेट्स सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होगी | समन्वयक डॉ.व्यास ने बताया की पीटीईटी द्वारा शीघ्र ही कॉऊसलिंग का कलेंडर जारी कर दिया जायेगा | पीटीईटी एंव चार वर्षीय बीए.बीएड./बीएससी बीएड में अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन करते समय जिसमे EWS व MBC श्रेंणी का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा |
अत इस श्रेंणी में लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से बनवा ले | ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपनी आर्हता परीक्षा - 2019 उतीर्ण कर ली है वे भी अपना परीक्षा परिणाम अपलोड कर दे | काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी के लिए समाचार पत्रों एवं पीटीईटी - 2019 की अधिकृत वेबसाईट के सम्पर्क में रहे ताकि उन्हें सही समय पर सुचना प्राप्त हो सके |
नोट :- अधिक जानकारी के लिए PTET की वेबसाईट का अवलोकन करे
बी.एड./ बी.ए.बीएड./ बी.एससी.बीएड. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा ई,डब्लू.एस व एम.बी.सी. का लाभ
Reviewed by RAJSTHANI NEWS
on
June 25, 2019
Rating:
No comments: