Full-Width Version (true/false)

banner image

Home - PageNavi (show/hide)

banner image

SSC GD के मार्क्स जारी कर दिये गये है। 

SSC GD के मार्क्स जारी कर दिये गये है। website पे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लोगीन कर के देख लेवे।https://ssc.nic.in/
घोषित: एसएससी जीडी कांस्टेबल अंक ssc.nic.in पर जारी किए गए हैं, यहां देखें कि कैसे जांचना है SSC GD कांस्टेबल अंक: SSC ने असम राइफल्स परीक्षा, 2018 में CAPFs, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल (GD) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के उम्मीदवारों के अंक अपलोड किए हैं। Updated: जुलाई 05, 2019 14:09:26 नीलेश माथुर द्वारा    SSC, SSC GD कांस्टेबल, SSC GD कांस्टेबल अंक SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के अंक: उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे SSC की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। (Thinkstock) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने असम राइफल्स परीक्षा, 2018 में CAPFs, NIA, SSF और Rifleman (GD) में कॉन्स्टेबल (GD) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के उम्मीदवारों के अंक अपलोड कर दिए हैं। आयोग ने 20 जून को परिणाम घोषित किया था CAPFs, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल (GD) असम राइफल्स परीक्षा, 2018 में। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। असम राइफल्स परीक्षा, 2018 में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में एसएससी कांस्टेबल (जीडी) के उम्मीदवारों के अंकों की जांच कैसे करें: 1) एसएससी की वेबसाइट SSC.nic.in पर जाएं 
2) दाईं ओर लॉगिन बॉक्स में अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड की कुंजी
3) कैप्चा कोड दर्ज करें 
4) लॉगिन करें
 5) उम्मीदवार डैशबोर्ड पर रिजल्ट / मार्क्स लिंक पर क्लिक करें
 6) आपके अंक प्रदर्शित किए जाएंगे 
7) भविष्य के संदर्भ के लिए कंप्यूटर पर एक प्रिंटआउट लें और अपने निशान डाउनलोड करें उम्मीदवार 4 अगस्त, 2019 तक अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं। SSC कॉन्स्टेबल (GD) 2018 परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी जिसमें 30,41,284 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीदवारों को 1:10 के अनुपात में PET / PST के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 33% से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और अनारक्षित (यूआर) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) 35% से कम अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को योग्य नहीं माना गया है। PET / PST के लिए शॉर्टलिस्टिंग। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) सहस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (GD)
Note.    Website.  https://ssc.nic.in/
SSC GD के मार्क्स जारी कर दिये गये है।  SSC GD के मार्क्स जारी कर दिये गये है।  Reviewed by RAJSTHANI NEWS on July 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Technology

3/Tech/feat-grid
Powered by Blogger.